Blogvani

Wednesday, December 16, 2009

अब मैं सिर्फ सच बोलता हूँ…

पहले जब तुम्हे मुझसे मोहब्बत थी,
मैं कभी कभी झूठ बोला करता था,
अब सिर्फ सच बोलता हूँ.

अब मैं सिर्फ सच बोलता हूँ,
अपने आप से,
क्योंकि अब तुम मुझे नहीं सुनती,
कोई ओर भी नहीं सुनता है.

अब मैं सिर्फ सच बोलता हूँ,
पर इस रिश्ते की शिथिलता के,
बारे में नहीं,
बल्कि साथ बिताई गर्म यादों के बारे में.

उन गर्म यादों के बारे में,
जहाँ तुम मेरा हाथ पकड़कर,
दुनिया के सामने मेरे साथ चलने की तैयार थी.

उन गर्म यादों के बारे में,
जहाँ तुम्हारी सुबह-शाम,
सिर्फ मैं हुआ करता था.

वो यादें जिनमें सपने थे साथ जीवन बिताने के,
ओर तुम्हारे प्यार की गर्माहट थी.

अब मैं सिर्फ सच बोलता हूँ,
क्योंकि अब मैं तुम्हे पहले से ज्यादा,
प्यार करने लगा हूँ.

2 comments:

वन्दना अवस्थी दुबे said...

वाह सुन्दर है.

neelam said...

क्योंकि अब मैं तुम्हे पहले से ज्यादा,
प्यार करने लगा हूँ.
veryyyyyyyyyyyyyy nice